आखिरकार इंतजार हुआ खत्म, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही जारी करेगा परीक्षा परिणाम।
प्रदेश में लगभग 7 लाख अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम जारी करने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी मिल चुकी है, क्योंकि राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड को चुनाव आयोग से परीक्षा परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी थी जो आखिरकार मिल चुकी है।
किन किन भर्तियों का परिणाम जारी होगा।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने 7 भर्तियों का परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी थी जो मिल चुकी है इन सात भर्तियों में लगभग 19 हजार अभ्यर्थियों को नोकरी मिलेगी, जो निम्न प्रकार से है।
- सुचना सहायक भर्ती -2730 पद
- एएनएम भर्ती -2058 पद
- जीएनएम भर्ती – 1588 पद
- कृर्षि पर्यवेक्षक भर्ती – 430 पद
- कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व भर्ती परीक्षा -5388 पद
- संगणक भर्ती -583 पद
- सीएचओ भर्ती – 4494 पद
आखिरकार चुनाव आयोग से मिली मंजूरी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चुनाव आयोग से परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए अनुमति मांगने के लिए चुनाव आयोग को 5-4-2024 ओर 15-4-2024 को पत्र लिखकर परमिशन मांगी थी, जिसका आयोग ने संज्ञान लेते हुए 20-5-2024 को परमिशन दे दी है, अब जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर लगभग 7 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होगा ओर 19 हजार अभ्यर्थियों को नोकरी मिलेगी।
परिणाम कैसे चेक करें।
परिणाम जारी होने पर आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर वहां अपना परिणाम देख सकते हैं, जिसका लिंक आपको नीचे उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
लगभग 7 भर्तियों के 19000 पदो पर परीक्षा परिणाम जारी होगा जिसमें लगभग 50000 अभ्यर्थियों को डोकोमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। ओर अंतिम रूप से 19000 पदो पर नोकरी मिलेगी।
Main Website – Click Here
अपना सुझाव जरूर लिखें?
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी केसी लगी इसके बारे में जरूर लिखें, किसी भी प्रकार की सुधार की आवश्यकता हो तो हमें जरूर बताएं। हम आपके सुझाव के इंतजार में रहेंगे।
Related Topics –
RSSB RESULTS
RSSB IA RESULT
RSSB COMPUTER RESULT
RSSB JUNIOR ACCOUNTANT RESULT
RSSB CHO RESULT
RSSB GNM RESULT
RSSB ANM RESULT
RSSB KRISHI SUPERVISOR BHARTI RESULT
Good Information Sir 🙂
What fabulous ideas you have concerning this subject! By the way, check out my website at QU6 for content about Search Engine Optimization.