NEET UG 2024 Result 4 जून को NTA के द्वारा जारी कर दिया गया है , लेकिन इस बार परिणाम पर सवाल खड़े हो रहे है , इससे पहले नीट पेपर लीक के भी आरोप लगे थे , इस बार नीट यूजी रिजल्ट में पहली रैंक पर भी 67 विधार्थी आये है जो सवालिया खड़े हो रहे है , ऐसा पहली बार हुवा है जब पहली रैंक पर इतने स्टूडेंट आये हो । और इससे भी बड़ी बात यह भी सामने आ रही है की एक ही सेंटर से 8 स्टूडेंट पहली रैंक पर आना कही ना कही आरोप खड़े कर रहा है की एक ही सेंटर पर इतने स्टूडेंट के पहली रैंक कैसे आ गए है , इसका सरकार को जांच करवाना चाहिए ।
क्यों ट्रैंड हो रहा है #neet_paper_रद्द_करो
आज ट्विटर पर ट्रैंड हो रहा है की नीट पेपर रद्द हो क्यों की इस बार नीट परीक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है । और सवाल क्यों खड़े नहीं हो क्यों की नीट एग्जाम में इस बार सारेr रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नीट 2024 का जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ वैसे ही स्टूडेंट के मन में वहीं सवाल आ रहा था की हमारे इतने अच्छे मार्क्स आने के बाद भी अच्छे कॉलेज नहीं मिल रहे है।
क्यों की इस बार पहली रैंक पर भी 67 स्डूडेंट ने टॉपर किया है उनके 720/720 मार्क्स आये है जो भी पहली बार हुआ है . और बहुत सारे स्टूडेंट्स के 719, 718 नंबर आये है . इसलिए ट्विटर पर ट्रेंड्स हो रहा है की नीट यूजी 2024 एग्जाम रद्द करो .
NEET UG 2024 RESULT इतिहास में पहली बार 67 स्टूडेंट्स के पहली रैंक ।
नीट यूजी के इतिहास में पहली बार 100% मार्क्स के साथ 67 विधार्थियो के पहली रैंक आयी है जो चौकाने वाले आंकने सामने आये है । इस बार परीक्षा पर भी सवालिए निसान खड़े हो रहे है , पहले परीक्षा के समय भी पेपर आउट की खबरे आयी थी उसके बाद अब परीक्षा परिणाम में ही धांधली की घटनाये आ रही है ;
इस बार परीक्षा परिणाम समय से पहले आना भी सवाल खड़े कर रहे है की लोक सभा चुनाव के परिणाम आने वाले दिन ही परिणाम जारी करना वो भी एक सवाल खड़े कर रहा है , पहले परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावित डेट 14 जून बता रहे थे ।
लेकिन समय से पहले परिणाम जारी होना सवाल खड़े कर रहे है ; और आज ट्विटर पर भी स्टूडेंट ट्रेंड्स करा रहे है की नीट पेपर रद्द करो ।
NEET UG 2024 रिजल्ट कट ऑफ :-
NEET UG 2024 Result की कट ऑफ भी इस बार पिछली बार 137 से बढ़कर इस बार 164 अंक पर पहुंच गया ; जो भी इस बार काफी बढ़ा है । इससे पहले 4-5 नंबर का इजाफा होता था लेकिन इस बार 27 नंबर का इजाफा हुआ है जो भी पेपर लीक के सवाल खड़े कर रहा है ।
NEET UG 2024 RESULT कैसे देखे :-
NEET UG 2024 RESULT देखने के लिए निम्ननुसार देखे –
- सबसे पहले आप NEET UG की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ ओपन करे ।
- फिर होम पेज पर LETEST NEWS में Cleck Here For Score Card पर क्लिक करे ।
- फिर NEET 2024 Score Card Link के नीचे cleck here for neet 2024 score card पर क्लिक करे ।
- फिर आप Application No और Date of Birth डालकर sumbit करे ।
- फिर आपको अपना स्कोर कार्ड शो हो जायेगा ।
- फिर उसको डाउनलोड कर ले ।
NEET UG 2024 OVERVIEW:-
Registration Date
|
9 feb.2024 to 9 मार्च 2024 |
Admit card available | 1 may 2024 |
Exam Date | 5 मई 2024 |
Result Date | 4 जून 2024 |