UGC NET Jun 2024 Paper Leek के बाद रद्द कर दिया है और इसकी जांच सीबीआई को दी गयी है ।
यूजीसी नेट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गयी थी जो इस बार परीक्षा करवाने में सफल नहीं हो रही है इससे पहले 5 मई को आयोजित NEET की परीक्षा भी NTA के द्वारा ही आयोजित की गयी थी वह परीक्षा भी विवादो में घिरी हुयी है । उसके बाद नेट की परीक्षा को भी पेपर लीक के चलते निरस्त किया गया है ।
यूजीसी नेट की परीक्षा में गरबड़ी के चलते इसे निरस्त किया गया है । और अब सूचना यह आ रही है की परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर आ गया था , जिसे पांच पांच हजार में बेचा गया था ।
UGC NET JUN 2024 एक दिन पहले ही हो गया था आउट :-
यूजीसी नेट की परीक्षा का पेपर परीक्षा से एक दिन पहले ही यानि 17 जून को ही आउट हो गया था , कोचिंग संस्थानों द्वारा पांच पांच हजार रूपए में इसे बेचा गया था । पेपर को टेलीग्राम के माध्यम से बेचा गया था ।
पेपर लीक होने की सूचना 17 जून को ही गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को जानकारी मिल गयी थी , लेकिन पहले से ही झूठी घटनाओं को प्रसारित होनी से इसे गंभीरता से नहीं लिया था । लेकिन जब 18 जून को पेपर पूरा होने के बाद यूजीसी ने इसे सफलता से एग्जाम पूरा करने का वादा किया लेकिन जब टेलीग्राम पर एक दिन पहले आये पेपर से मिलान किया गया तब पुस्टि हुई की पहली शिफ्ट का पेपर हूबहू मिलान हो गया ।
पेपर हूबहू मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय के इसे रद्द करके सीबीआई को इसकी जांच दे दी गयी है ।
UGC NET JUN 2024 NEW EXAM DATE :-
यूजीसी नेट जून 2024 का पेपर लीक होने के इसे रद्द कर दिया है और इसे अब नए सिरे से आयोजित करवाया जायेगा । अभी तक यूजीसी के द्वारा एग्जाम की नई तिथि जारी नहीं की है । जैसे ही यूजीसी एग्जाम डेट घोषित करेगा आपको सूचित कर दिया जायेगा ।
और अधिक जानकारी के लिए NTA की वेबसाइट पर बने रहे ।
UGC NET JUN 2024 पेपर पांच पांच हजार में बिका :-
इस बाद यूजीसी नेट का पेपर पांच पांच हजार रूपए में खूब बिका था जिसके कारण इसे रद्द करना पड़ा ।
टेलीग्राम पर कोचिंग संस्थानों के द्वारा 5-5 हजार रूपए लेकर बच्चों को पेपर SLOVE करवाया गया था । लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है ।
UGC NET Jun 2024 Exam Overview:-
EXAM NAME | UGC NET JUNE 2024 |
FULL FORM | UNIVERSITY GRANT COMMISSION NATIONAL ELIGIBILITY TEST |
LEVEL OF EXAM | NATIONAL |
EXAM MODE | OFFLINE |
EXAM DURATION | 180 MINUTES(3 HOUR.) |
NUMBER OF PAPER | 2 PAPER , PAPER-1 & PAPER-2 |
MEDIUM OF EXAM | ENGLISH AND HINDI |
PURPOSE OF EXAM | ASSISTANT PROFESSOR & JUNIOR RESEARCH FELLOWSHIP |
EXAM TIME | SHIFT-1 — 9.00AM TO 12.00NOON
SHIFT-2 — 3.00 PM TO 6.00 PM |
MODE OF APPLICATION | ONLINE |
NO. OF SUBJECT | 83 SUBJECT |
OFFICAL WEBSITE | https://ugcnet.nta.ac.in/ |
UGC NET JUNE 2024 OMR शीट की कार्बन कॉपी नहीं दी गई:-
UGC NET इस बार ऑफलाइन आयोजित की गई थी जिसकी OMR SHEET की कार्बन कॉपी छात्रों को नहीं दी गई थी जिसकी पहले भी संदेह के घेरे में थी। लेकिन अब पेपर लीक के बाद पेपर को रद्द करना पड़ा है।
OFFICAL INQURE:-
Ministry of Education:- The National Testing Agency (NTA) conducted the UGC-NET June 2024 Examination in OMR (pen and paper) mode on 18th June, 2024 in two shifts across different cities of the country.
On 19th June, 2024, the University Grants Commission (UGC) received certain inputs from National Cyber Crime Threat Analytics Unit of Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) under the Ministry of Home Affairs on the Examination. These inputs prima-facie indicate that the integrity of the aforesaid examination may have been compromised.
To ensure the highest level of transparency and sanctity of the examination process, the Ministry of Education, Government of India has decided that the UGC-NET June 2024 Examination be cancelled. A fresh examination shall be conducted, for which information shall be shared separately. Simultaneously, the matter is being handed over to the Central Bureau of Investigation (C.B.I.) for thorough investigation in the matter
OFFICAL WEBSITE – CLECK HERE
RELETED POST:-
RAJASTHAN GOVT COLLEGE ADMISSION START