Computer Bharthi Result Declered Today || संगणक भर्ती परीक्षा जो 03 मार्च को आयोजित हुयी थी , जिसका परीक्षा परिणाम आज जारी होने की पूरी संभावना है । यह भर्ती पहले 583 पदों पर आयोजित हुयी थी लेकिन दो दिन पहले ही संशोधित अर्थना आयी है उसने अब पदों को बढ़ाकर 625 कर दिया गया है ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित यह भर्ती में लगभग 2 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म अप्लाई किया था । जिसके इंतजार की घडिया समाप्त हो गयी है । कल ही बोर्ड अघ्यक्ष आलोक राज ने ट्वीट करके जानकारी दी है की रिजल्ट 5 जुलाई को जारी करने की पूरी संभावना है ।
Computer Bharthi Result कैसे देखे ?
कंप्यूटर ( संगणक ) भर्ती परीक्षा का परिणाम आज शाम 4-5 बजे जारी हो सकता है । आलोक राज इस बारे के दो , तीन बार ट्वीट करके जानकारी दे चुके है ।
तो आप रिजल्ट सबसे पहले देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है ।
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाये ।
- उसके बाद होम पेज पर “Result” पर क्लिक करे ।
- फिर आपके सामने “Compute Bharthi 2023” पर क्लिक करे ।
- फिर आपके सामने रिजल्ट की पीडीऍफ़ और नीचे कट ऑफ मार्क्स दिखेंगे ।
- उसमे आपने “ROLL NUMBER” का मिलान कर ले ।
- इस प्रकार आप रिजल्ट देख सकते हो ।
Computer भर्ती डायरेक्ट रिजल्ट लिंक :-
संगणक भर्ती परीक्षा का परिणाम आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डायरेक्ट भी देख सकते हो । आपको जमकारी के लिए बता दे की यह परिणाम दो गुना होगा क्युकी इसके बाढ़ अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद वापस फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा ।
आज दो गुना रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी होगा ।
COMPUTER BHARTHI RESULT – CLECK HERE
COMPUTER BHARTHI 2023 OVERVIEW:-
ONLINE FORM START | 12/07/2023 |
LAST DATE | 10/08/2023 |
EXAM DATE | 03/03/2023 |
TOTAL POST | 625 |
RESULT | Cleck Here |
Computer (संगणक) भर्ती संसोधित विज्ञप्ति:-
संगणक भर्ती की संसोधित विज्ञप्ति 03 जुलाई को जारी की गयी उसमे 42 पदों को बढ़ाकर अब 625 पद हो गए है इसके पहले 583 पदों पर विज्ञप्ति जारी हुयी थी ।
PDF DOWNLOAD – CLECK HERE