HSRP Registration Kaise Kre || वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ाई गयी है । अब 10 अगस्त तक इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । पहले HSRP नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी । जिसे वाहन चालकों को इस बार फिर से राहत दी है ।
10 अगस्त तक लगवा सकेंगे प्लेट , बुकिंग स्लिप दिखाने पर नहीं कटेगा चालान।
ट्रांसपोर्ट और रोड सेफ्टी डिपार्मेंट की और से HSRP प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है । इसके लिए परिवहन विभाग ने आदेश के अनुसार अब पुराने वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट 10 अगस्त तक लग सकेगी ।
वाहन मालिक 10 अगस्त तक HSRP नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बुकिंग स्लिप दिखाने पर चालान से बच सकेंगे ।
हाल ही में ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट की और से ट्रैफिक डिपार्मेंट के अफसरों को 5 साल पुराने वाहनों पर हाई सिकोरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) न होने पर चालान काटने के लिए पत्र लिखा है ।
1 अप्रैल 2019 से पुराने वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 से बढ़ाकर अब 10 अगस्त कर दिया है ।
HSRP Registration Kaise Kre:-
- सबसे पहले SIAM की मैन वेबसाइट https://www.siam.in/hrspsubmit.aspx?mpgid=91&pgidtrail=91 का चयन करे ।
- उसके बाद FULL NAME , Vehicle Regi. No OR EMAIL ID , STATE & DIRSTIC का चयन करे ।
- फिर Select Your Vehicle Type करके क्लिक करे ।
- फिर आप चालान काट सकते हो ।
- उसका प्रिंट निकाल कर उसे सेव कर ले ।
RELETED POST:-
Rajasthan Govt College Date Extended