Letest CET Update || राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब सीईटी में न्यूनतम पात्रता में लिए 40% अनिवार्य किया है । इसके पहले आपको बता दे की वर्ष 2022 में पहली बार CET की परीक्षा हुयी थी । जिसमे पास होने के लिए कैटेगरी वाइज 15 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाता था । जिससे काफी अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा से वंचित किया गया था ।
लेकिन CET 2024 होने से पहले मुख़्यमंत्री भजन लाल शर्मा में एक अहम् निर्णय लेते हुए CET की पात्रता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम पास मार्क्स 40% करने का फैसला लिया है ।
CET 2024 LETEST UPDATE :-
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड से होने वाली लगभग सभी भर्तियां CET के बाद ही होती है । जिसमे पहले 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बेढ़ने का मौका मिलता था । जिससे काफी अभ्यर्थी नाखुश थे । अभ्यर्थी बार बार इसमें परिवर्तन करने की बात कर रहे थे । जिस पर मुख़्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने निर्णय लेते हुए CET पात्रता के लिए न्यूनतम पास मार्क्स 40% व SC/ST के लिए 35% करने का अनुमोदन पास किया है ।
अब CET 2024 में नया नियम लागु होगा ।
CET Update 2024 40% वाले सब होंगे पास :-
CET 2024 में पात्रता पास करने के लिया नया नियम लागु हो रहा है । जिसकी केबिनेट ने अनुमोदन कर दिया है । आज पूर्व बेरोजगार नेता उपेन यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुक्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी को धन्यवाद किया है । जिसमे सीईटी के लिए न्यूनतम पात्रता 40% व SC/ST में लिए 35% करने की बात कहि गयी है ।