Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojna की कल यानि 30 जून को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने टोक के कृषि उपज मंडी प्रागण में योजना का शुभारंभ किया गया ।
इस योजना के तहत किसानो को पहली क़िस्त के रूप में 1000 रूपए की पहली क़िस्त जारी की गयी .
Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानो को योजना को लाभ मिलेगा । इस योजना के तहत प्रथम क़िस्त के रूप में 650 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधा उनके बैंक खातों में हस्तान्तरण किया गया ।
Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojna 2024
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने लोगो से वादा किया था की अब उनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले सालाना 6000 रूपए में बढ़ोतरी करके ऐसे 8000 रूपए करने का वादा किया था जिसे 30 जून को मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है । और इसकी प्रथम क़िस्त के रूप में 1000 रूपए किसानो के खातों में जमा कर दिया है ।
तीन किस्तों में मिलेंगे 2000 रूपए
मुख्यमंत्री किसान निधि योजना की शुरुआत के साथ की अब किसानो को 2000 रूपए का लाभ दिया जायेगा ।
मुख्यमंत्री ने 1000 रूपए की पहली क़िस्त कल किसानो के खातों में डाल दी है । अब दूसरी और तीसरी क़िस्त के रूप में 500-500 रूपए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्तों के साथ मिलेगा ।
अब आपको 2500 रूपए की दो किस्तों में इसका लाभ मिलेगा ।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यह करे ?
- लाभार्थी किसान E-KYC कराये । पीएम किसान GOI मोबाईल एप्प एवं CSC पर यह सुविधा उपलब्ध
- बैंक खाते को आधार के लिंक कराये
- बैंक को डीबीटी एनेबल कराये
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार आधारित खाता खुलवाने की सुविधा
- किसान भूमि का सत्यापन तहसीलदार / विलेज नोडल ऑफिसर के कराये
Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojna Payment Check कैसे करे ?
PM Kisan Samman Nidhi Yojna Payment Check कैसे करे इसके लिए निम्ननुसार देखे –
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मैन वेबसाइट का चयन करे ।
- उसके बाद होम पेज पर Know Your Status पर क्लिक करे ।
- फिर Enter Registration Number डालकर Get OTP पर क्लिक करे ।
- फिर OTP डालकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हो ।
PM Kisan Samman Nidhi Yojna e-KYC कैसे करे ?
यदि आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की e-KYC नहीं की है तो आप अपने घर बैठे भी e-KYC कर सकते हो ।
आप e-KYC करने के लिए नीचे दिए निर्देशो का पालन करके e-KYC कर सकते हो ।
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मैन वेबसाइट का चयन करे ।
- उसके बाद होम पेज पर e-KYC पर क्लिक करे ।
- उसके बाद पीएम किसान योजना में दिए AADHAR NUMBER डालकर सर्च करे ।
- उसके बाद यदि आपकी e-KYC के लिए मोबाइल नंबर पर OTP आएगी उसे डालकर संबित करे ।
- इस प्रकार आपकी e-KYC हो जाएगी ।
Registration No. नहीं है तो कैसे पता करे ?
यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त चेक करना चाहते हो तो आपके पास Registration NUMBER होना आवश्यक है और यदि अपनी पास नहीं है तो आप नीचे दिए लिंक पर जाकर आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालकर निकाल सकते हो ।
KNOW YOUR REGISTRATION NUMBER- Cleck Here
ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर आप अपना आधार कार्ड या मोबाइल नंबर डालकर GET MOBIL OTP कर क्लिक करे ।
फिर आपके पास आपका REGISTRATION number शो हो जायेगा ।
उसकी सहायता से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हो ।
RELETED POST:-
RAJASTHAN GOVT COLLEGE ADMISSION START