राजस्थान 8 वी बोर्ड परिणाम अगले सप्ताह जारी होगा
Rajasthan 8th Board में पढ़ने वालो का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है , 8 वी बोर्ड का परिणाम अगले वीक में जारी होने वाला है। आठवीं बोर्ड के बाद ही पांचवी बोर्ड का परिणाम जारी होगा।
जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल का परिणाम एक साथ ही जारी होगा पहले आठवीं बोर्ड और उसके बाद ही पांचवी बोर्ड का परिणाम जारी होगा।
शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने आठवीं बोर्ड के 12 लाख से ज्यादा विधार्थियो ने परीक्षा दी है , वही पांचवी बोर्ड में लगभग 14 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
👉क्या आठवीं बोर्ड में फ़ैल होने का प्रावधान है ?
जी बिलकुल आपने सही सुना है Rajasthan 8th Board में भी फ़ैल होने का प्रावधान है , पहले आठवीं बोर्ड क्लास में फ़ैल होने का कोई प्रावधान नहीं था ,लेकिन अब पिछले दो साल से आठवीं बोर्ड में फ़ैल होने का प्रावधान लागू हो गया है , ऐसे में जो विधार्थी दो से ज्यादा सब्जेक्ट्स में फ़ैल होंगे , उन्हें फ़ैल ही घोषित किया जाएगा। वही पांचवी बोर्ड में कोई फ़ैल नहीं होगा , यदि कोई स्टूडेंट परीक्षा में नहीं बैठा है तो भी उसे अगली क्लास में प्रमोट किया जायेगा। इसके लिए उसे एक बार फिर से पांचवी बोर्ड की परीक्षा देनी होगी।
👉क्या बोर्ड के परिणाम जारी करने में आचार सहिता का फर्क पङेगा ?
अभी लोकसभा के चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी होने के कारण परिणाम जारी करने में कोई समस्या नहीं है , लेकिन शिक्षा मंत्री परिणाम जारी नहीं कर सकते हो परिणाम शिक्षा निर्देशक ही इस बार परिणाम जारी करेंगे।
परिणाम कहाँ देखे ?
आपको Rajasthan 8th Board का परिणाम सबसे पहले देखने के लिए आपको bajiyablogs.com वेबसाइट पर आकर अपना परिणाम चेक कर सकते हो , या आप शाला दर्पण की वेबसाइट पर जाकर भी अपना परिणाम देख सकते हो।
👉👉 परिणाम यहां देखें ?
मैंन वेबसाइट – चैक करे
शाला दर्पण वेबसाइट – मैंन वेबसाइट
Good Information Sir 🤠