Rajasthan BSTC Admit card जारी कर दिए गए है । इस बार बीएसटीसी की नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविधायालय है । प्री बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित होने जा रही है जो दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक आयोजित होगी ।
इस बार लगभग 645454 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है , जिनकी परीक्षा 30 जून को दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक होगी ।
परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक परीक्षा केन्द्रो में प्रवेश दिया जायेगा ।
Rajasthan BSTC Admit Card कैसे निकाले?
Rajasthan BSTC Admit Card जारी कर दिया है विधार्थी नीचे बताये अनुसार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है –
- सबसे पहले आपको BSTC की मैन वेबसाइट का चयन करना है ।
- उसके बाद होम पेज पर आपको ADMIT Card लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करे ।
- फिर Application Number और Date Of Barth डालकर Procced पर क्लिक करे ।
- फिर एडमिट कार्ड आपके सामने ओपन होगा ।
- उसे डाउनलोड करके सेव कर ले ।
Rajasthan BSTC 2024 Overview:-
ऑनलाइन फॉर्म प्राम्भ | 11/05/2024 |
ऑनलाइन फॉर्म अंतिम तिथि | 04/06/2024 |
एडमिट कार्ड जारी | 24/06/2024 |
परीक्षा की तिथि | 30/06/2024 |
आयोजक | VMOU KOTA |
मैन वेबसाइट | https://predeledraj2024.in/ |
एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक | Cleck Here |
यह सामान साथ ले जा सकते है –
- एडमिट कार्ड
- नीले/ काळा रंग का पेन
- एक फोटो
- वेध फोटो पहचान पत्र ( आधार कार्ड , मतदाता पहचान पत्र , पैन कार्ड आदि)
RELETED POST:-
RAJASTHAN GOVT COLLEGE ADMISSION START