Rajasthan Govt College Document Verification & Fee Deposition Date Extended || राजस्थान सरकारी कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा कराने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है | पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज में फीस जमा कराने की लास्ट डेट 30 जुलाई थी ,जिसे अब बढ़ाकर 6 अगस्त कर दी है |
अब 6 अगस्त तक कॉलेज में जाकर आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ई-मित्र पर फीस जमा करवा सकते है|
Rajasthan Govt College Document Verification & Fee Deposition Date Extended
राजस्थान में गवर्मेंट कॉलेज में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म पहले भरे जा चुके है . अब जिसको कॉलेज की मेरिट लिस्ट या वेटिंग लिस्ट में नाम आया है . उन्हें कॉलेज में फीस जमा कराने की पहले लास्ट डेट 25 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 30 जुलाई किया था , लेकिन अब एक बार फिर से डेट बढ़ाकर 6 अगस्त कर दी गयी है |
Rajasthan Govt College Importants Date:-
अभ्यर्थियों द्वारा महाविधालय में दस्तावेज सत्यापन एवं E-Mitra पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि | 06.08 .2024 |
प्रवेशित विधार्थियो की प्रथम सूचि का प्रकाशन | 08.08.2024 |
प्रवेशित विधार्थियो का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन | 10.08.2024 |
महाविधालय में स्नातक पार्ट प्रथम का शिक्षण कार्य प्रांरभ | 10.08.2024 |
Rajasthan Govt College Fees Jma Kaise Kre :-
यदि आपको सरकारी कॉलेज का आवंटन हो गया है । आपको मेरिट लिस्ट या वेटिंग लिस्ट में आपका नंबर आ गया है । तो आपको मिले कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा । उसके बाद में आपको कॉलेज की फीस जमा करवाने के लिए E-Mitra या आप खुद भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो ।
- सबसे पहले आपको DCE की मैन वेबसाइट https://dceapp.rajasthan.gov.in का चयन करना होगा ।
- फिर होम पेज पर जाकर Deposit Fee पर क्लिक करे ।
- उसके बाद application number डालकर Get Fees Detail पर क्लिक करे ।
- उसके बाद पेमेंट पे करे ।
- उसका प्रिंट निकाल कर सेव कर ले ।
Rajasthan Govt College Important Document:-
- टी. सी.
- चरित्र प्रमाण पत्र
- 12 वी की मार्कशीट
- 10 वी की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
Rajasthan Govt College :-
main website :- cleck here
date extended :- cleck here