Govt. Scheme

Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 Apply Online Form || गार्गी पुरस्कार और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ ।।

Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 Apply Online Form || गार्गी पुरस्कार और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ ।। राजस्थान सरकार द्वारा  बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी गार्गी पुरस्कार और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन  योजना 2024-25 के आवेदन दिनांक 17 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दिए गये है तथा इसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 निर्धारित की गयी है।

Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojna 2024

Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojna 2024 Apply Online Overview:-

Event

Details

Event Name

Rajasthan Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojna 2024-2025 

Form Type

Application Form

Application Form Start Date

17/10/2024

Application Form Last Date

30/11/2024

Official Website

Click Here

Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 के लिए कौन कर सकता है आवेदन:-

गार्गी पुरस्कार

योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है | पुरस्कार हेतु राशि निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी ये पुरस्कार दिया जाता है।

बालिका प्रोत्साहन (कक्षा 12th के लिए)

यह योजना वर्ष् 2008-09 में प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार हेतु राशि निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है।

argi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • परिवार का जनाधार कार्ड।
  • छात्रा की 10th कक्षा की मार्कशीट।
  • छात्रा का आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस।
  • छात्रा ने उक्त कक्षा 75% या इनसे अधिक अंको से की हो।
  • जनाधार में छात्रा का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो।
  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी हो।

Note :- यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही करवाए एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे :-

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ओपन करना है जिसकी डायरेक्ट लिंक निचे दी गई है।
  • अब आपको जिस भी योजना के लिए आवेदन करना है उसके आवेदन करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको इस पेज में पूछी गई जानकारी जैसे :- छात्रा का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, वर्ष 2023-24 मे 10th का रोल नंबर ( रोल नंबर से पहले शून्य न लगाएं), मोबाइल नंबर, वर्ग/कैटेगरी व ईमेल एड्रेस आदि जानकारी भरकर प्रमाणीकरण करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको इस पेज में पूछी गई जानकारी जैसे :- प्रतिशत, जन्म दिनांक, जन-आधार नंबर व जन-आधार मेम्बर नम्बर डालकर जन-आधार प्रमाणीकरण करे बटन पर क्लिक करे।
  • जन-आधार प्रमाणीकरण सफलता पूर्ण होने के पश्चात निचे दी गई जानकारी जैसे :- विद्यालय का प्रकार, जिला, ब्लॉक, विद्यालय का नाम व खाते का प्रकार आदि जानकारी सही से भरे।
  • अब अपने बैंक की डिटेल जाँच कर फाइनल सेव करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन प्रपत्र प्रिंट करे बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रपत्र प्रिंट या ऐसे सेव कर ले।

Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 Direct Link:-

Event Name

Direct Link

Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 Notification Pdf

Cleck Here

गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त) आवेदन लिंक

Apply Here
गार्गी पुरस्कार योजना (द्वितीय किस्त) आवेदन लिंक

Apply Here

Apply Here

RELETED POST:-

SSO ID MAIN WEBSITE

NEW RAMSAR SITE

LADO PROTSAHAN YOJANA 2024

One thought on “Gargi Puraskar Or Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 Apply Online Form || गार्गी पुरस्कार और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Exit mobile version