Govt. Scheme

MANGLA PASHU BIMA YOJNA 2024 || अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 ||

MANGLA PASHU BIMA YOJNA 2024 || अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025|| मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानि 12 जनवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी गई है । अभी तक आवेदन नही किया है तो अब 22 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हो |

MANGLA PASHAU BIMA YOJNA 2024 में आवेदन कैसे करे ?

मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है , यदि आपके पास जन आधार कार्ड नही है तो आप आवेदन नही कर सकते हो .

MANGLA PASHU BIMA YOJNA 2024 के बारे में :-

प्रदेश के पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुये उनके अमूल्य पशुधन का बीमा कर पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा/आर्थिक सुदृढ़िकरण प्रदान करने के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा (बिन्दु संख्या-132) ‘‘मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना‘‘ अनुसार प्रदेश में प्रथमतः 5-5 लाख दुधारू गाय/भैंस, 5-5 लाख भेड़/बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंषीय पशु (ऊंट) का बीमा करते हुये बीमा कवरेज प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना में 400 करोड रूपये का व्यय होगा।
MANGLA PASHU BIMA YOJNA 2024

पात्रता:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Exit mobile version