STSE 2024 ANSWER KEY STSE EXAM 2024 ANSWER KEY RELEASED STSE EXAM 2024 INFORMATION

STSE EXAM 2024 ANSWER KEY RELEASED: राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 की आंशर की जारी

STSE EXAM 2024 ANSWER KEY RELEASED

STSE राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित किया जाता है इस बार इस परीक्षा का आयोजन 12 मई को किया गया था, यह परीक्षा एक स्कोलरशिप हेतु ली जाती है।
STSE EXAM 2024 ANSWER KEY RELEASED

 

STSE EXAM 2024 OVERVIEW:-

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कि जाती है, इसके आवेदन 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किये गये थे इस बार 11414 अभ्यर्थी ने आवेदन किया था जिनकी परीक्षा 12 मई को 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 180 प्रश्न होते हैं ओर उसे 180 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

STSE परीक्षा कोन दे सकता है।

STSE EXAM जो अभ्यर्थी कक्षा 10 ओर कक्षा 12 में होते हैं वह इस राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।इस परीक्षा में कक्षा 10 वाली में कक्षा 9-10 दोनों का पाठ्यक्रम जबकि कक्षा 12 वाली में कक्षा 11-12 का पाठ्यक्रम परीक्षा में आता है।

STSE EXAM में कितनी स्कोलरशिप मिलती है।

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10 व कक्षा 12 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 1250 रुपये से लेकर 2000 रुपए तक छात्रवृत्ति मिलती है।

इसमें कक्षा 11 व 12 के लिए अध्ययनरत अभ्यर्थी को 1250 रुपए प्रतिमाह जबकि रेगुलर स्नातक व स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थी को 2000 रुपए प्रतिमाह स्कोलरशिप मिलती है।

STSE EXAM में कितने छात्रों का चयन होता है।

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10 व कक्षा 12 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिनिमम 80% या उससे अधिक अंकों वाले 50-50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

STSE EXAM ANSWER KEY RELEASED

STSE EXAM 2024 ANSWER KEY RELEASD  की आंशर की जारी कर दिया गया है आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपनी आंशर की देख सकते हो।
Answer key यहां देखें – क्लिक करें

STSE EXAM ANSWER KEY में आपत्ति है तो क्या करें।

बोर्ड द्वारा जारी कि गई Answer Key में आपको कोई आपत्ती है तो आप मय प्रमाण बोर्ड की ई-मेल आईडी bserobjections@gmail.com  पर 04/06/2024 तक आपत्ति कर सकते हो उसके बाद आपत्ति करने वाले पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
RELETED POSTS:-
26.449895474.6399163

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Exit mobile version