BPED MPED Online Form Start || राजस्थान से शारारिक शिक्षक बनाना चाहते है । तो इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ हो गए है । इसके लिए नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को बनाया गया है । आप बी.पी.एड और एम.पी.एड के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 03 अगस्त 2024 से स्टार्ट हो गए है , जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 है । और इसकी परीक्षा 08 सितम्बर 2024 को आयोजित होगी ।
BPED MPED Online Form Start:-
BPED और MPED के ऑनलाइन फॉर्म आज से स्टार्ट हो गए है । यदि आप राजस्थान से शारारिक शिक्षक प्रशिक्षण लेना चाहते हो तो आप भी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हो । इसके लिया आज यानि 03 अगस्त से ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो गए है । ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे फॉर्म भरने की पूरी प्रकिया बताई जाएगी ।
BPED ONLINE FORM कैसे भरे :-
- सबसे पहले BPED फॉर्म भरने के लिए मैन वेबसाइट pbpedvmou24.com का चयन करे ।
- उसके बाद दी गयी एंट्री भरकर फॉर्म को सबमिट करे .
- फिर आप E-MITRA या मोबाईल के आप खुद 1000 रु का चालान काट कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ।
- फॉर्म का प्रिंट निकाल कर आपके पास सुरक्षित रखे ।
MPED ONLINE FORM कैसे भरे :-
- सबसे पहले MPED फॉर्म भरने के लिए मैन वेबसाइट https://pmpedvmou24.com/ का चयन करे ।
- उसके बाद दी गयी एंट्री भरकर फॉर्म को सबमिट करे .
- फिर आप E-MITRA या मोबाईल के आप खुद 1000 रु का चालान काट कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ।
- फॉर्म का प्रिंट निकाल कर आपके पास सुरक्षित रखे ।
BPED MPED Online Form Important Date:-
क्र.सं. | विवरण | महत्वपूर्ण तिथियां |
1 | आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 03.08.2024 |
2 | आवेदन की अंतिम तिथि | 10.08.2024 |
3 | प्रवेश परीक्षा तिथि | 08.09.2024 |
4 | BPED Offical Website | Cleck Here |
5 | MPED Offical Website | Cleck Here |
BPED MPED Online Form Fees:-
BPED MPED ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस 1000 रु है ।