बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि CET EXAM 2024 के बारे में बोर्ड के पास बहुत सारे फिडबैक, ऑनलाइन फार्म भरने मे कमी, विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों के सफल ओर असफल होने की सम्भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए CET EXAM मे नेगेटिव मार्किंग को हटा दिया गया है।
CET 2024 पहले कि थी नेगेटिव मार्किंग
CET EXAM FROM स्टार्ट हो चुके है, जिसने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है। वह अपना फॉर्म भर ले क्योंकि अब सीईटी मे नेगेटिव मार्किंग को हटा दिया गया है।
अब 40% अंक लाने वाले अभ्यर्थी पास होंगें ओर अन्य केटेगरी वाले 35% अंक लाने पर सीईटी मे उत्तीर्ण होंगे।
CET EXAM 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?
CET EXAM 2024 के ऑनलाइन फॉर्म अभी स्टार्ट हो चुके है आप अपने SSO ID पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हो ।
MAIN वेबसाइट SSO ID – क्लिक करे
RSMSSB वेबसाइट – क्लिक करे