Mukhyamantri Kisan Shiksha Protsahan Yojana 2024 की घोषणा राजस्थान में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट 2024-25 में की थी । जो अब 1 जुलाई 2024 से लागु होने जा रही है । इस योजना के तहत केजी से पीजी तक की शिक्षा नि:शुल्क मिलेगी ।
इस योजना का लाभ आगामी वर्ष से अल्प आय वर्ग (2.50 लाख रूपए तक वार्षिक आय ) , लघु/सीमांत/बटाईदार किसानो और खेतिहर श्रमिको के बच्चों को मुक्त में शिक्षा प्रदान की जायेगी।
अल्प आय वर्ग ( 2.50 लाख रूपए तक वार्षिक आय ) लघु/सीमांत/बटाईदार किसानो और खेतिहर श्रमिको के परिवारों के राजकीय महाविधालयो में अध्धयनरत छात्र- छात्राओं को मुख़्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतरगत राजकीय निधि कोष की देय राशि माफ़ कर दी जाएगी ।
Mukhyamantri Kisan Shiksha Protsahan Yojana 2024
राजस्थान के किसानो के बच्चो के लिए अब केजी से पीजी तक की पढ़ाई नि:शुल्क रहने वाली है , क्युकी इस बार बजट में मुख़्यमंत्री में घोषणा की है की 1 जुलाई 2024 से मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 लागु होने वाली है ।
इस योजना का लाभ उन किसानो की बच्चो को मिलेगा जो अल्प आय वर्ग ( 2.50 लाख रूपए तक वार्षिक आय ) लघु/सीमांत/बटाईदार किसानो और खेतिहर श्रमिको के परिवारों के बच्चे हो ।
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना की पात्रता :-
निम्न श्रेणी के राजस्थान के मूल निवासी अभिभावकों ( माता-पिता ) के बच्चो को इस योजना के अंतरगत लाभान्वित किया जायेगा ।
( क ) अल्प आय वर्ग :- छात्र-छात्राओं के अभिभायक ( माता – पिता ) की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या इससे कम हो ।
( ख ) लघु/सीमांत किसान :- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा परिभाषित । लघु / सीमांत किसान की परिभाषा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के तहत जारी खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 13(10) खा.वि./खा.सु.आ./२०१३ दिनांक ३१.०८.२०१३ के अनुसार निम्नानुसार है –
( स ) बटाईदार किसान एवं खेतिहर श्रमिक:-
बटाईदार किसान , कृषि की उस व्यवस्था को कहा जाता है जिसमे जमीन का मालिक उस पर काम करने वाले किसान का प्रयोग करने का अधिकार इस शर्त पर देता है कि किसान अपनी फसल का कुछ हिस्सा उसके हवाले कर देगा .
Mukhyamantri Kisan Shiksha Protsahan Yojana 2024 Overview :-
योजना का नाम | मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना |
वित्त पोषित | राजस्थान सरकार द्वारा |
विभाग | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग |
लाभार्थी | राज्य के किसान और खेतिहर श्रमिक के बच्चे |
उद्देस्य | केजी से पिगी तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करना |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | यहां पर क्लिक करे |
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना का उद्देस्य :-
Mukhyamantri Kisan Shiksha Protsahan Yojana 2024 का मुख्य उद्देस्य यह है कि किसान खेतिहर श्रमिक के बच्चो को मुक्त में शिक्षा प्रदान कि जाये ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा कि थी कि मुख़्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना लागु कि जाये और किसान और खेतिहर श्रमिको के छात्रों को केजी से पीजी तक मुक्त शिक्षा मिले ।
Mukhyamantri Kisan Shiksha Protsahan Yojana 2024 का और विशेषताएं:-
- इस योजना को बजट 2024-25 में मुख्यमंत्री ने घोषणा कि ।
- इस योजना का लाभ राज्य के किसान और खेतिहर श्रमिक के बच्चो को दिया जायेगा ।
- इस योजना से माध्यम से केजी से पीजी तक कि शिक्षा मुक्त में मिलेगी ।
- इस योजना का लाभ उन किसानो की बच्चो को मिलेगा जो अल्प आय वर्ग ( 2.50 लाख रूपए तक वार्षिक आय ) लघु/सीमांत/बटाईदार किसानो और खेतिहर श्रमिको के परिवारों के बच्चे हो ।
- यह योजना 1 जुलाई 2024 से लागु होगी ।
- इस योजना का लाभ केवल राजकीय महाविधालय में नियमित विधार्थियो को ही दिया जायेगा ।
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ई- मेल
- पासपोर्ट साइज फोटो
Good information
Your posts in this blog really shine! Glad to gain some new insights, which I happen to also cover on my page. Feel free to visit my webpage YV6 about Thai-Massage and any tip from you will be much apreciated.