Rajasthan CET 12th Level Notification 2024 Out || राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कल यानि 29 अगस्त 2024 को CET 12TH लेवल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
जिसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा सामान पात्रता का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । बोर्ड की वेबसाइट से विज्ञापन देख सकते हो ।
CET 12TH लेवल के ऑनलाइन फॉर्म 2 सितम्बर से भरे जायेंगे ।
RAJASTHAN CET 12TH LEVEL इम्पोर्टेन्ट डेट्स :-
- राजस्थान CET 12TH लेवल के फॉर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे ।
- CET 12TH लेवल 2024 के ऑनलाइन फॉर्म 2 सितम्बर 2024 से शुरू होंगे ।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1/10/2024 है ।
- CET 12TH लेवल परीक्षा 2024 का आयोजन 23/10/2024 से 26/10/2024 तक दो पारियों में होगा ।
RAJASTHAN 12TH लेवल आयु सीमा :-
राजस्थान CET 12TH लेवल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है ।
और उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है । और अन्य केटेगरी के लिए आयु सीमा छूट भी दी गयी है ।
सीईटी 12TH लेवल आवेदन शुल्क :-
सामान्य श्रेणी – 600 रु
OBC/EWS/MBS/SC/ST – 400 रु
यदि आपने पहले से ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर रखा है , तो आपको फीस जमा नहीं करवानी है । आज कल केवल एक बार ही फीस जमा करवानी होती है ।
राजस्थान CET 12TH लेवल ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?
- CET 12TH लेवल का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको SSO ID ओपन करनी होगी ।
- उसके बाद आप यूजर नाम और पासवर्ड डालकर ओपन करे ।
- उसके बाद यदि आपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो पहले वह करे फिर फॉर्म भरे।
- फिर वेबकेम से लाइव फोटो और हेंड राइटिंग से लिखा हुआ पेज अपलोड करना होगा ।
- उसके बाद फॉर्म में पूरी जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करे ।
CET 2024 फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक :-
SSO लिंक :- Cleck Here
CET 12TH LEVEL NOTIFICATION – Cleck Here