Pri D.El.Ed Examintion 2024, Rajasthan Pri BSTC 2024 Online Form Start
अध्यापक बनने का सपना यदि आप भी देख रहे हो , तो राजस्थान प्री बीएसटीसी के ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो गए है , आप भी फॉर्म अप्लाई कर सकते हो |
1 . प्री बीएसटीसी परीक्षा की नोडल एजेंसी कोन है |
कार्यालय समन्यक प्री डी एल एड परीक्षा 2024 ; वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय ,कोटा
Pre D.El.Ed Examination, 2024
प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य /संस्कृत) प्रवेश परीक्षा ,2024
राजस्थान राज्य में संचालित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में प्री डी एल एड (सामान्य /संस्कृत ) जो की पूर्व में बी एस टी सी कहलाता था , में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो गए है
ऑनलाइन आवेदन पत्रों की उपलब्धता 11 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024
परीक्षा की तिथि 30 जून 2024
2.A . पात्रता : शैक्षणिक योग्यता : Rajasthan Pri BSTC 2024
मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में में न्यूनतम अंक प्रतिशत वर्गों के लिए निम्नानुसार होंगे –
सामान्य 50%
अनु. जाति / अनु. जनजाति 45%
ओबीसी /एसबीसी /इडब्लूसी 45%
दियांग 45%
विधवा/ तलाक़शुदा/महिलाये 45%
NOTE :- यदि किसी के 49.99% है तो वह परीक्षा के लिए योग्य नहीं है |
B. आयु
अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2024 को 28 वर्ष से अधिक नहीं हो ,विधवा/ तलाक़शुदा/महिलाये की आयु सीमा में कोई बधंन नहीं है , अन्य केटेगरी को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी |
C . आरक्षण
Rajasthan Pri BSTC 2024 में आरक्षण राज्य सरकार के नियमानुसार होगा
2. आवेदन प्रक्रिया
1. आवेदन – ऑनलाइन आवेदन द्वारा हमारे अधिकृत वेबसाइट: https://prideledraj2024.in के माध्यम से किया जा सकेंगे।
✔️अभ्यर्थी राजस्थान राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क के माध्यम से भी फॉर्म भर सकते हैं एवं परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।
✔️ अभ्यर्थी स्वयं के स्तर से भी आवेदन कर सकते हैं परीक्षा शुरू जमा करने हेतु ऑनलाइन पेमेंट /डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई के जरिए किया जा सकेगा तथा सफलतापूर्वक ऑनलाइन भुगतान के प्रश्चात अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकेंगे।
✔️ आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे, कार्यालय को हार्ड कॉपी प्रेषित ना करें । किसी भी परिस्थिति में हाथ से भरे आवेदन पत्र /ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकेंगे।
✔️ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में समस्त प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक भरकर उसका प्रिंट ले ।तथा परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास संभाल करके इसे काउंसलिंग के समय निर्धन निर्देशानुसार जमा करवाना आवश्यक होगा । यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
3. आवेदन शुल्क:-
✔️ D.El.Ed. (सामान्य) अथवा (संस्कृत) – किसी एक पाठ्यक्रम हेतु – 450/-
✔️ D.El.Ed. (सामान्य) एवं D.El.Ed. (संस्कृत) – दोनों पाठ्यक्रम हेतु – 500/-
नोट:- इस प्रवेश परीक्षा का शुल्क किसी भी दिशा में रिफंडेबल नहीं है । अत: नियमों एवं निर्देशों के अंतर्गत जो अभ्यर्थी पूर्ण पात्रता रखते हैं केवल वही आवेदन करें।
4. आवेदन कैसे करें?
आपको आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा इसके लिए आपको नीचे वेबसाइट का लिंक दिया जा रहा है।
Main Website – cleck here
Email id – helpdeskpredeled@vmou.ac.in
Helpline Number – 0744-2797349, 916828238 प्रातः 8 बजे से सांय 8 बजे तक
5.Rajasthan Pri BSTC 2024 सामान्य दिशानिर्देश:-
👉 नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (अधिकतम 100kb)
👉 अंगूठा का निशान (अधिकतम 100kb)
👉 हस्ताक्षर (अधिकतम 100kb)
इन सबको आपको अलग-अलग जेपीजी /जेपीईजी फॉर्मेट में स्कैन करना है।
👉 माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक अंक तालिका व प्रमाण पत्र
👉 आरक्षण प्रमाण पत्र
👉 सब कैटिगरी (विधवा /तलाकशुदा /दिव्यांग /भूतपूर्व सैनिक टाडा सहरिया इत्यादि) प्रमाण पत्र
👉 बैंक खाता पासबुक।
6. परीक्षा आयोजन प्रक्रिया
1. परीक्षा दिनांक 30 जून 2024 रविवार को होगी।
2. परीक्षा प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट https://predeledraj2024.in से परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व से डाउनलोड किया जा सकेंगे।
3. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व आवश्यक रूप से पहुंच कर स्थान ग्रहण करना होगा।
4. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) तथा ओ एम आर शीट (OMR Sheet) प्राप्त कर, अवलोकन पक्ष यह सुनिश्चित कर लेवे की उसके सभी पृष्ठ पूर्ण है कोई भी प्रश्न क्षतिग्रस्त नहीं है तथा प्रश्नों का क्रमांक बढ़ते क्रम में है। क्षतिग्रस्त/ त्रुटिपूर्ण प्रश्न पुस्तिका तथा ओ एम आर शीट को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट तक बदलवा लेवे, उसके प्रश्चात कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।
5. प्रश्न पत्र चार खंडों अ,ब स एवं द में विभाजित होगा।
प्रत्येकप्रश्नों की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक प्रकार के होगे। सभीप्रश्नों के अंक समान है एवं प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नही होगा।
(अ) मानसिक योग्यता – 50 प्रश्न
(ब) राजस्थान की सामान्य जानकारी – 50 प्रश्न
(स) शिक्षण अभिक्षमता – 50 प्रश्न
(द) I. अंग्रेजी – 20 प्रश्न
II. संस्कृत/हिन्दी – 30 प्रश्न
Total 600 अंकों का प्रश्न पत्र होंगा। जिसमें नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
✔️✔️ पाठ्यक्रम ( Syllabus)
(अ) Mental Ability ( मानसिक योग्यता 50 प्रश्न)
तार्किक योग्यता, दो वस्तुओं की आंशिक सामान्य या सरूपता, विभेदीकरण, संबंधता, विश्लेषण, तार्किक चिन्तन।
(ब) General Awareness of Rajasthan ( राजस्थान की सामान्य जानकारी 50 प्रश्न)
ऐतिहासिक पक्ष, राजनीतिक पक्ष, क्लास संस्कृत और साहित्य, आर्थिक पक्ष, भौगोलिक पक्ष, लोकजीवन, सामाजिक पक्ष, पर्यटन पक्ष।
(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता 50 प्रश्न)
शिक्षण अधिगम, नेतृत्व गुण, सर्जनात्मकता, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, संप्रेषण कौशल, व्यावसायिक अभिव्यक्ति, सामाजिक संवेदनशीलता।
(द) I. Language Ability (भाषा योग्यता 50 प्रश्न)
Comprehension, Spotting Error, Narration, Preparation, Article’s, Connectives, Correction of sentences, Kind of Sentences, Sentences Completion, Tense, Vocabulary, Synonyms, Antonyms, One Word Substitution, Spelling Errors.
II. Sanskrit ( संस्कृत)
स्वर, व्यंजन, शब्द रूप (अकारांत पुलिंग अकारांत स्त्रीलिंग अकारांत नपुंसकलिंग), धातु रूप (लट् लकार, लोट लंकार, लड़् लंकार, विधि लिंग लंकार) उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर व्यंजन और विसर्ग संधि) समास लिंग एवं वचन विभक्ति और कारक ज्ञान।
III. Hindi (हिन्दी)
शब्द ज्ञान, पर्यायवाचीशब्द, विलोम शब्द, युग्म शब्द, वाक्यविचार, शुद्धिकरण (शब्द एवं वाक्य), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग,प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।
Good Information 👍