Rajasthan PTET 2024 Result & Cut Off अपडेट आपने लिए लाया हु । आपको जानकारी होगी की पीटीईटी 2024 का आयोजन इस बार वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय करवा रहा है ।
PTET 2024 की परीक्षा का आयोजन 9 जून को था , जिसकी ऑफिसियल आंसर की भी जारी कर दी गयी है और उस पर आपत्ति भी मांग ली गयी है उसके बाद 19 जून को फ़ाइनल आंसर की भी जारी कर दी गयी है । अब जल्द ही परीक्षा का परिणाम और कट ऑफ जारी होगी ।
लगता है इस माह के अंत तक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जा सकता है । क्युकी 29 जून तक फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए वक्त दिया गया है ।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आयोजित Ptet 2024 की परीक्षा 9 जून को प्रदेश में शांतिपूर्ण सम्पन हुयी दो वर्षीय और चार वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश ले लिए इस परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक किया गया था ।
Rajasthan PTET 2024 फॉर्म में त्रुटि सुधार हेतु अंतिम मौका –
यदि आपने पीटीईटी 2024 का आवेदन किया है तो आप भी अपने फॉर्म को एक बार चेक कर ले क्यों की पीटीईटी इस बार त्रुटि सुधार का एक बार फिर से आपको मौका दिया है आप 24 जून से 29 जून तक फॉर्म में सुधार कर सकते हो , इसके लिए आपको 200 रूपए का चार्ज लगेगा । इसमें आप आवेदक का नाम , माता पिता का नाम और फोटो और हस्ताक्षर के परिवर्तन नहीं कर सकते हो , इसके आलावा आप और किसी में चेंज कर सकते तो ।
Rajasthan PTET 2024 फ़ाइनल आंसर की :-
पीटीईटी 2024 का आयोजन 9 जून को किया गया था जिसकी आंसर की उसी दिन जारी कर दी गयी थी उसके बाद छात्रों के आपत्ति मांगीं गयी थी उसके बाद 19 जून को पीटीईटी के द्वारा फ़ाइनल आंसर की जारी कर दी गयी ।
नीचे आपको डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है वहां से आप फ़ाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हो ।
DIRECT ANSWR KEY – CLECK HERE
Rajasthan PTET 2024 Result कैसे देखे ?
Rajasthan PTET 2024 Result देखने के लिए निम्ननुसार देखे –
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://ptetvmou2024.com को क्लिक करे ।
- फिर होम पेज पर जाकर 2 वर्षीय या 4 वर्षीय पीटीईटी का चयन करे ।
- उसके बाद आपको PTET रिजल्ट पर क्लिक करे ।
- फिर रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर सबमिट करे ।
- फिर आपको स्क्रीन पर रिजल्ट शो होगा ।
Rajasthan PTET 2024 Cut Off Overview:-
Conducting Authority | VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA |
Exam Name | Rajasthan Pre. Entrance Test |
Examination Mode | Offline |
Exam Date | 09/06/2024 |
Admit Card Released | 02/06/2024 |
Cut OFF Marks | Jun Last Week |
Offical Website | Cleck Here |
RAJASTHAN PTET 2024 Cut Off (2 Year & 4 Year B.ed Couse)
PTET Previous Year Cut Off Marks
PTET में पुरुष और महिला की कट ऑफ केटेगरी वाइज अलग अलग रहती है हम आपको पहले पिछले वर्ष की कट ऑफ बता रहे है ; जिससे आप भी आंकलन कर सकते तो हम पिछले वर्ष से कितना आगे या पीछे है । इस बार पिछले वर्ष की तुलना में कट ऑफ अधिक रहने के अनुमान है ।
Category | Qualifying Marks (Male) | Qualifying Marks (Female) |
General | 349 | 328 |
OBC | 338 | 319 |
SC | 314 | 299 |
ST | 301 | 293 |
MBC | 314 | 309 |
PTET 2024 Expected Cut Off Marks:-
राजस्थान में बीएड करने वालो के लिए ली जाने वाली पात्रता परीक्षा का आयोजन हो चूका है , अब अनुमानित कट ऑफ की तलाश कर रहे है और अनुमान लगा रहे है की मेरा नंबर आएगा या नहीं आएगा ।
आपको बता दे की ptet की कट ऑफ पुरुष और महिला की अलग अलग रहती है और इसके आलावा आर्ट्स , कॉमर्स और साइंस की भी अलग अलग रहती है इसमें 70% सीटे आर्ट्स के लिए जबकि 20% सीटे साइंस और 10% सीटे कॉमर्स के लिए रिजर्व रहती है । तो सबसे ज्यादा विद्यार्थी साइंस के होने के कारण साइंस की कट ऑफ सबसे ज्यादा रहती है । जबकि कॉमर्स और आर्ट्स की कट ऑफ साइंस की तुलना काफी काम रहती है । नीचे आपको अनुमानित कट ऑफ दे रहा हु जिससे आप अपनी तुलना कर सकते हो ।
Category | Qualifying Marks (Male) | Qualifying Marks (Female) |
General | 385-440 | 360-400 |
OBC | 380-420 | 380-410 |
SC | 330-350 | 310-330 |
ST | 320-350 | 300-330 |
MBC | 360-400 | 350-380 |