EDUCATION RESULT

NMMSS Result 2024 Declered : नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप 2024 रिजल्ट जारी

NMMSS Result 2024 || National Means Cum Merit Scholarship (नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप 2024) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है ।

यह एक छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसमें 12000 रूपए सालाना दिया जाता है ।

इसकी परीक्षा 19 नवंबर 2023 को आयोजित की गयी थी जिसका आज परिणाम जारी किया गया है ।

 

NMMSS Result 2024

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कालरशिप (NMMS) भारत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित विद्यार्थियों को स्कालरशिप प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा आयोजित की जाती है और इसका मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों की पहचान करना है जो कक्षा 8 में पढ़ रहे हैं और उन्हें उच्च शिक्षा और अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

**मुख्य विशेषताएँ:**

1. **योग्यता**: NMMS परीक्षा के लिए सामान्यतः कक्षा 7 में निर्धारित प्रतिशत में अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी योग्य होते हैं।

2. **पाठ्यक्रम**: परीक्षा आमतौर पर गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और मानसिक क्षमता शामिल करती है।

3. **स्कॉलरशिप**: NMMS परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रति वर्ष एक स्कॉलरशिप प्राप्त होती है जो उनके शिक्षा को पूर्ण करने तक जारी रहती है।

4. **आवेदन प्रक्रिया**: आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा की तारीखें और अन्य विवरण सामान्यतः राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा विभाग द्वारा घोषित किए जाते हैं।

5. **चयन**: स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

यदि आप NMMS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या इसके बारे में और विस्तार से जानकारी चाहते हैं, तो आप पूछ सकते हैं।

 

National Means Cum Merit Scholarship

यह कार्यक्रम 2008 से चलाया जा रहा है । इसका मुख्य लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर पर मेधावी छात्रों को आठवीं में पढ़ाई छोड़ने से रोकना और उनकी माधयमिक शिक्षा को बढ़ावा देना है।

National Means Cum Merit Scholarship Overview:-

छात्रवृत्ति का नाम नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप
छात्रवृत्ति का उद्देश्य गरीब छात्रों को 12 वी तक पढ़ने में मदद के लिए राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग मेधा छात्रवृत्ति योजना , हर साल 1 लाख छात्रों को 12000 देती है ।
पात्रता 3.5 लाख सालाना से काम आय वाले मेधावी छात्रों को 9 वी में सरकारी स्कूल में छात्रवृत्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा परीक्षा ली जाती है ।

न्यूनतम 55% अंको के साथ (SC/ST को 5% छूट ) वाले छात्र आवेदन कर सकते है ।

लाभ हर साल 1 लाख मेधावी छात्रों को 12 वी तक 12000 रूपए सालाना छात्रवृत्ति मिलेगी
आवेदन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा की तारीखें और अन्य विवरण सामान्यतः राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा विभाग द्वारा घोषित किए जाते हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट  Cleck Here
रिजल्ट Cleck Here 

 

NMMSS Result 2024 कैसे देखे ?

NMMSS Result 2024 यहां पर नीचे दिए अनुसार देखे –

  • सबसे पहले NMMSS की मैन वेबसाइट का चयन करे ।
  • उसके बाद होम पेज पर RESULT पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद Student Roll No. और Student DOB सर्च करे ।
  • फिर आपको रिजल्ट शो होगा ।
  • उसका प्रिंट निकल कर सेव कर ले ।

 

NMMSS Result 2024 डायरेक्ट लिंक :-

Offical Website https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/NMMS/Home.aspx
Result https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/NMMS/ResultMarksheetNew.aspx

 

RELETED POST:-

RAJASTHAN KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA

JUNIOR ACCOUNTANT RESULT

RAJASTHAN PTET 2024 RESULT

BSTC ADMIT CARD JARI

RAJASTHAN GOVT COLLEGE ADMISSION START

UGC NET JUN EXAM CANCELLED

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Exit mobile version