EDUCATION

Now women will get 50 percent reservation in third grade teacher recruitment : तृतीये श्रेणी शिक्षक भर्ती में अब महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा में एक और बड़ा फैसला लेते हुए महिलाओं को बड़ी सौगात दी है । अब तृतीये श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा ।

मुख़्यमंत्री भजन लाल शर्मा में महिला सशक्तिकरण और सर्वागीण विकास के लिए बड़ा फैसला लिया है अब Third Grade Teacher Recruitment

उन्हें 50 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण मिलेगा । और  इससे राज्य में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे ।

Third Grade Teacher Recruitment

 

Third Grade Teacher Recruitment में पहले कितना प्रतिशत आरक्षण था ?

इससे पहले Third Grade Teacher Recruitment में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण था । जो अब बढ़कर 50% कर दिया गया है । आज 14 जून को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा में राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है । अब राज्य में होने वाली तृतीये श्रेणी भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण मिलेगा , जिससे महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे । महिला सशक्तिकरण को अधिक बढ़ावा मिलेगा ।

 

क्या महिलाओं को राज्य के सभी भर्ती परीक्षा में 50% आरक्षण मिलेगा ?

नहीं ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है और भर्तीयो में पहले के समान ही आरक्षण मिलता रहेगा ये केवल तृतीये श्रेणी में ही लागु किया गया है । इसमें महिलाओं को आरक्षण को 30% से बढ़ाकर 50% कर दिया है ।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ट्विट करके दी जानकारी :-

 

credit- @cmorajasthan

RELETED POST :-

NEET REEXAM 2024

PTET 2024 CUT OFF

RAJASTHAN GOVT COLLEGE ADMISSION OPEN

CTET EXAM 2024 DATE

Rajasthan LDC 15 GUNA LIST

NEET EXAM SCAME 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Exit mobile version