Blog

UGC NET 2024 Admit Card Released. यूजीसी नेट जून 2024 के एडमिट कार्ड जारी

UGC NET 2024 Admit Card Released कर दिया है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के यूजीसी नेट जून 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है । NTA की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड निकाल सकते है । यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा अबकी बार ऑफलाइन हो रही है , इससे पहले परीक्षा ऑनलाइन होती थी लेकिन इस बार ऑफलाइन हो रही है । एग्जाम की परीक्षा तिथि 18 जून को दो परियो में आयोजित हो रही है ।

UGC NET 2024 Admit Card Released

UGC NET की परीक्षा किसलिए होती है ?

यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश और उच्च स्तरीय शोध के लिए योग्यता को मापने के लिए होती है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति की विशेषज्ञता और शिक्षण क्षमता को मापना होता है, ताकि उन्हें विभिन्न यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर या अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए योग्यता प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो। इसके अलावा, यूजीसी नेट परीक्षा शोध क्षेत्र में भी योग्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक होती है।

UGC NET 2024 Admit Card Released Kaise Download Kre?

UGC NET 2024 Admit Card Released कर दिया है नीचे दिए गए निर्देशों की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड करे –

  • UGC NET JUN 2024 के एडमिट कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले NTA की वेबसाइट पर जाये ।
  • फिर होम पेज पर UGC NET Jun 2024:Cleck Here to Download Admit Card पर क्लिक करे ।
  • फिर उसके बाद Application No. and Date of Birth & Enter Security Pin(Case Sensitive) डालकर सबमिट करे ।
  • फिर आपके सामने एडमिट कार्ड ओपन होगा ।
  • उसे डाउनलोड कर ले ।

 

Schedule of UGC NET June 2024:

यूजीसी नेट जून 2024 इस बार 18 जून को दो परियो में परीक्षा आयोजित कर रहा है । पहली पारी सुबह  09:30 AM से  12:30 PM बजे तक व दूसरी पारी 03:00 PM से  06:00 पं तक होगी । इस बार परीक्षा ऑफलाइन हो रही है ।

 

UGC NET Jun 2024 Exam Overview:-

EXAM NAME UGC NET JUNE 2024
FULL FORM UNIVERSITY GRANT COMMISSION NATIONAL ELIGIBILITY TEST
LEVEL OF EXAM NATIONAL
EXAM MODE OFFLINE
EXAM DURATION 180 MINUTES(3 HOUR.)
NUMBER OF PAPER 2 PAPER , PAPER-1 & PAPER-2
MEDIUM OF EXAM ENGLISH AND HINDI
PURPOSE OF EXAM ASSISTANT PROFESSOR & JUNIOR RESEARCH FELLOWSHIP
EXAM TIME SHIFT-1   — 9.00AM TO 12.00NOON

SHIFT-2 — 3.00 PM TO 6.00 PM

एग्जाम DATE 18/06/2024
NO. OF SUBJECT 83 SUBJECT
OFFICAL WEBSITE https://ugcnet.nta.ac.in/

 

UGC NET June 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड – डायरेक्ट लिंक :-

यूजीसी नेट 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिए है आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले :

एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक :- यहां से डाउनलोड करे

 

RELETED POST :-

NEET REEXAM 2024

PTET 2024 CUT OFF

RAJASTHAN GOVT COLLEGE ADMISSION OPEN

CTET EXAM 2024 DATE

Rajasthan LDC 15 GUNA LIST

NEET EXAM SCAME 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Exit mobile version